श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 4 के भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का पूर्व मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन जी द्वारा आज उद्घाटन किया गया। बागबेड़ा कॉलोनी दुर्गा पूजा का पंडाल इस बार ग्रामीण परिवेश को दर्शाते हुए जूट और पटुआ से निर्माण किया गया है जो की बेहद आकर्षक लग रहा है। चंपई सोरेन जी ने कमेटी के सभी सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से महिलाओं और युवा पीढ़ी के समन्वय से इस भव्य पूजा पंडाल का निर्माण करवाया गया है और पूरे क्षेत्र में भक्ति मय माहौल कायम किया गया है इसके लिए पूरी कमिटी धन्यवाद का पात्र है।
उद्घाटन समारोह में जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार उद्यमी श्री शंभू सिंह, एलबीएसएम कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अशोक अविचल, विमल सिंह, पूर्व विधायक मेनका सरदार कांग्रेस नेता सत्यम सिंह, भाजपा प्रदेश युवा मंत्री अमित अग्रवाल, सी एस पी सिंह, डी के मिश्रा, गणेश सरदार मुखिया राजकुमार गौड़ पंचायत समिति सदस्य राजू सिंह झरना मिश्रा के साथ-साथ सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
स्वागत भाषण डॉक्टर कविता परमार तथा धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने किया।