shivir mein diya saamaajik samarasata ka sandesh.

Photo of author

By Rupesh Sharma

शिविर में दिया सामाजिक समरसता का संदेश।
टपूकड़ा राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस की शुरूआत स्वयं सेविकाओं ने व्यायाम प्रदर्शन व प्रार्थना गीत के साथ की । शिविर के द्वितीय सत्र में स्वयंसेविकाओं के मध्य विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया ताकि स्वयं सेविकाओं के मध्य एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के विकास के साथ-साथ उन्हे स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा मिल सके। शिविर के बौद्धिक क्षेत्र में आज होंडा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से पधारे प्रदीप कुमार ने स्वयंसेविकाओं को वर्तमान समय के आर्थिक युग में रोजगारपरक शिक्षा की आवश्यकता बताते हुए एनएसएस स्वयं सेविका का एक सशक्त व सभ्य समाज बनाने में योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने वक्तव्य में बालिका शिक्षा एवम निजी उद्योगों में महिला सहभागिता पर विस्तार से चर्चा की। आज के बौद्धिक सत्र में डॉ दीपिका शर्मा, डॉ रमेश चंद्र शर्मा, शिवानी होंडा, अजय गुप्ता,नागेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment