=======================
*जिला जनसंपर्क कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर*
*उद्यम पंजीकरण हेतु एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन*
————————-
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय, भारत सरकार की RAMP योजनान्तर्गत MSME इकाइयों के जागरूकता-सह-उद्यम पंजीकरण शिविर का आयोजन टोला नीमडीह, पंचायत कुलिसुता, प्रखंड मुसाबनी, पूर्वी सिंहभूम में दिनांक 17/05/2025 को पूर्वाह्न 11.30 बजे से किया गया है। जिले के वैसे सभी उद्यमी/ व्यवसायी तथा PMFME/PMEGP/PM- विश्वकर्मा एवं अन्य योजना के निबंधन हेतु इच्छुक लाभार्थी, निर्धारित तिथि को अपनी इकाई के निबंधन हेतु आधार कार्ड, पैन कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं आधार लिंक्ड मोबाइल के साथ जागरूकता-सह- उद्यम पंजीकरण शिविर में जरूर भाग लें ।
=========================
*Team PRD (East Singhbhum)*
=========================