Seven policemen suspended for tracing the location of the police captain

Photo of author

By Rupesh Sharma

पुलिस कप्तान की लोकेशन ट्रेस करते सात पुलिसकर्मी निलंबित

भिवाड़ी जिला पुलिस कप्तान सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेई की लोकेशन ट्रेस करते हुए पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक को इसकी भनक लगी तो तत्काल सात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया, जिसमें उप निरीक्षक से कांस्टेबल तक शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों की जानकारियां जुटाने के बजाय जिले के कुछ पुलिसकर्मी अपने ही पुलिस अधीक्षक की लोकेशन ट्रेस कर रहे थे। यह पुलिसकर्मी किसके इशारे पर यह दुस्साहस कर रहे थे, इसकी जांच एक आरपीएस अधिकारी को दी गई है। आशंका है कि जिले के किसी अधिकारी के इशारे पर उन्होंने यह कृत्य किया था। भिवाड़ी एसपी सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेई ने पूरे प्रकरण की जानकारी पुलिस मुख्यालय को भी दी है। उन्हें किसी से यह जानकारी मिली थी कि जिले की साइबर सेल के कुछ पुलिसकर्मी उनकी लोकेशन ले रहे थे, उन्होंने तत्काल पड़ताल की तो यह सूचना सही निकली। इसके बाद जिम्मेदारों को निलंबित किया गया। पुलिस महानिदेशक यू आर साहू का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, किसी की भूमिका सामने आती है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसी के साथ भिवाड़ी पुलिस कप्तान सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेई को खैरथल तिजारा के एसपी पद का भी अतिरिक्त कार्यभार सोपा गया है। मुकेश शर्मा की

Leave a Comment