समाजसेवी शिव शंकर सिंह की पहल से टेल्को क्षेत्र के हनुमान वाटिका मंदिर के प्रांगण में कराई गई फॉगिंग, करनदीप सिंह ने किया धन्यवाद।
जमशेदपुर. आज टेल्को क्षेत्र के हनुमान वाटिका सफेद पहाड़ी मंदिर के प्रांगण में भाजपा नेता शिव शंकर सिंह द्वारा शहर के अलग अलग जगहों में युद्धस्तर पर फॉगिंग कराया जा रहा है। जनसेवा के इस क्रम में आज जेम्को स्थित सफेद पहाड़ी मंदिर हनुमान वाटिका मंदिर में करनदीप सिंह के आग्रह पर फॉगिंग कराया गया साथ ही उन्होंने इस कार्य के लिए मंदिर कमेटी की ओर से धन्यवाद किया है।
तथा उन्होंने कहा की इससे घातक संक्रामक बीमारियों जैसे की डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के फैलाव के रोकथाम में मदद मिलेगी।
मौके पर महेश्वर, करनदीप सिंह, कुणाल, बृजेश, रंजन मिश्रा, राजू ,सोनू व कमेटी के सदस्य मौजूद।