samaajasevee shiv shankar sinh kee pahal se telko kshetr ke hanumaan vaatika mandir ke praangan mein karaee gaee phoging, karanadeep sinh ne kiya dhanyavaad.

Photo of author

By Rupesh Sharma

समाजसेवी शिव शंकर सिंह की पहल से टेल्को क्षेत्र के हनुमान वाटिका मंदिर के प्रांगण में कराई गई फॉगिंग, करनदीप सिंह ने किया धन्यवाद।

जमशेदपुर. आज टेल्को क्षेत्र के हनुमान वाटिका सफेद पहाड़ी मंदिर के प्रांगण में भाजपा नेता शिव शंकर सिंह द्वारा शहर के अलग अलग जगहों में युद्धस्तर पर फॉगिंग कराया जा रहा है। जनसेवा के इस क्रम में आज जेम्को स्थित सफेद पहाड़ी मंदिर हनुमान वाटिका मंदिर में करनदीप सिंह के आग्रह पर फॉगिंग कराया गया साथ ही उन्होंने इस कार्य के लिए मंदिर कमेटी की ओर से धन्यवाद किया है।
तथा उन्होंने कहा की इससे घातक संक्रामक बीमारियों जैसे की डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के फैलाव के रोकथाम में मदद मिलेगी।
मौके पर महेश्वर, करनदीप सिंह, कुणाल, बृजेश, रंजन मिश्रा, राजू ,सोनू व कमेटी के सदस्य मौजूद।

Leave a Comment