saeentiphik ekedamee

Photo of author

By Rupesh Sharma

साईन्टिफिक एकेडमी के तत्वावधान में सर रतन टाटा जी को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कवि डाॅ उदय प्रताप ने काव्य पाठ किया , पूर्ववर्ती छात्रा आरती ने गायन प्रस्तुत किया । टी आर एफ वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष संजय कुमार ने रतन टाटा के सामाजिक एवं औद्योगिक कार्यों पर प्रकाश डाला । शिक्षक श्री रामाशंकर सिंह , बस्ती विकास समिति के सचिव श्री नरेन्द्र कुमार, छात्रा खुशी कुमारी ने रतन टाटा जी के जीवन एवं कार्यों पर प्रकाश डाला । भारी बारिश के बावजूद हमने श्रद्धांजलि सभा सफल कर बच्चों को जीवन में विषम परिस्थित में धैर्य के महत्व की सीख दी ।

मनोज शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Comment