saansad vidyut varan mahato jee

Photo of author

By Rupesh Sharma

सांसद विद्युत वरण महतो जी के मात्र एक टैंकरों से बागबेड़ा क्षेत्र में पानी वितरण हो रहा है, सुबोध झा
जमशेदपुर 18 मार्च बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष जिला भाजपा नेता सुबोध झा ने माननीय उपायुक्त महोदय, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला प्रशासन,टाटा स्टील,जुस्को, तारापुर कंपनी, अर्बन सर्विसेस टाटा स्टील एवं अन्य सामाजिक संगठनों से बागबेड़ा क्षेत्र में पानी की विकराल समस्या उत्पन्न होने को लेकर पानी टैंकरों से पानी सप्लाई शुरू करने का आग्रह किया है,
सुबोध झा ने कहा बागबेडा ग्रामीण जला पूर्ति योजना हो या बाग बेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जला पूर्ति योजना हो दोनों योजना आधा अधूरा कार्य करके पड़ा हुआ है, बागबेड़ा के 7 पंचायत, घाघीडीह के 5 पंचायत, किताडीह के 3 पंचायत , मैं पानी का लेयर 350 से नीचे चले गया है, 6 से 7 जगह बोरिंग किए गए 650 फीट तक पानी प्राप्त नहीं हुआ, सुबोध झा ने कहां माननीय सांसद विद्युत महतो के टैंकरों से मात्र एक टैंकर पानी क्षेत्र में वितरण किया जा रहा है, माननीय उपयुक्त महोदय जी 25 से 30 रुपया में पानी का बोतल खरीद कर पी रहे हैं ,30 टैंकरों से पानी क्षेत्र के 1 लाख 20000 जनता को उपलब्ध कराया जाय

Leave a Comment