रामबास झोपड़ी के मुर्गी पालन केंद्र से करीब 100 क्विंटल मुर्गीयो की हुई डकैती, सात वाहनों में भरकर आए 25-30 लोग, चार गाड़ियों में भरकर ले गए मुर्गीया, तीन गाड़ियां मौके पर ग्रामीणों ने की जब्त
तिजारा के निकटवर्ती रामबाग झोपड़ी गांव में स्थित मुर्गी पालन केंद्र में गत रात्रि करीब 1:30 बजे साथ गाड़ियों में 20-25 हथियारबंद को आए जिन्होंने आते ही अचानक मुर्गी फार्म में हमला कर दिया और सो रहे लेबर को मारपीट हुई कट्टा दिखाकर शांत रहने के लिए बोला और वही एक महिला के साथ मारपीट एवं छेड़छाड़ भी की, तथा अन्य पुरुष लेबरों के साथ भी मारपीट करके चुप रहने को कहा। दो पिकअप गाड़ी एवं एक ब्रेजा गाड़ी मौके पर ग्रामीणों ने जप्त कर ली है। मुर्गी फार्म पार्टनर नरेश यादव एवं मौसम खान ने बताया कि रात को ही पुलिस कंट्रोल रूम को सो नंबर पर सूचना दी गई थी, जिस पर मौके पर शेखपुर अहीर पुलिस आई और मौका मुआयना किया आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। इस घटना को क्षेत्रीय ग्रामीण में भय एवं आतंक का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने डकैतों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है, ऐसा नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर बनवारी लाल, राकेश एडवोकेट, छोटेलाल, मनोज, महेंद्र, हीरालाल, हमीद, रोहितास राजपूत, व अन्य बहुत से ग्रामीण मौजूद रहे।