Ram Mandir Sonari

Photo of author

By Rupesh Sharma

 

आज ३०/०४/२०२५ वरिष्ठ नागरिक संघ द्वारा ब्रह्माकुमारी बहनों को सम्मानित किया गया।

राममंदिर सोनारी वरिष्ठ नागरिक संग द्वारा आयोजित एक गरिमामयी समारोह में ब्रह्माकुमारी संस्थान की बहनों को समाज सेवा, आध्यात्मिक जागरूकता और नैतिक मूल्यों के प्रसार हेतु उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संग के अध्यक्ष श्री श्री पूरन वर्मा ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारी संजू दीदी ,कदमा सेवाकेंद्र संचालिका उपस्थित रहे। ब्रह्माकुमारी बहनों ने इस अवसर पर शांति, सद्भावना और सकारात्मक जीवनशैली पर प्रेरणादायक विचार साझा किए।

वरिष्ठ नागरिक संग के सदस्यों ने बहनों की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन समाज के लिए एक प्रेरणा है और आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम का समापन सामूहिक ध्यान और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Leave a Comment