*आदरणीय दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी को 31 फीट सरस्वती पूजा में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रण किए झामुमो युवा नेता प्रहलाद लोहरा*
*रांची गुरु जी आवास*
*आज 31 फीट सरस्वती पूजा कमेटी के सभी मेंबर पूर्व मुख्यमंत्री झारखण्ड, दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन के आवास में पहुंचकर सरस्वती पूजा में आने के लिए सादर आमंत्रण किए साथ ही साथ जन्म दिवस के शुभ अवसर पर सभी ने मिलकर बधाई भी दिए इस शुभ कार्य में उपस्थित कमेटी के मुख्य संरक्षक प्रहलाद लोहरा अभिषेक प्रधान पवन लोहरा मनोज लोहरा राहुल नाग इंद्रजीत लौहरा शिवचरण लोहरा सेंटी पोल सभी शामिल हुए.*