raamagadh mein tijaara vidhaayak mahant shree baalak naath yogee jee ne

Photo of author

By Rupesh Sharma

 

रामगढ़ में तिजारा विधायक महंत श्री बालक नाथ योगी जी ने किया चुनाव प्रचार, कहा
“रामगढ़ की जनता तुष्टिकरण करने वालों को देगी जवाब, विकास के लिए चुनेगी भाजपा।”

तिजारा विधायक महंत श्री बालक नाथ योगी जी ने आज लगातार दूसरे दिन भी रामगढ़ में भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए भाजपा को वोट देने की आमजन से अपील की।
आज चुनाव प्रचार के दौरान टोडली, काला की कोठी, महादेव मंदिर, संस्कार वैली स्कूल के सामने, मुबारिकपुर नौगांव, बूढ वाले हनुमान जी मंदिर, रामबास इत्यादि इत्यादि स्थान पर उन्होंने जनसंपर्क किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी सभी के साथ मिलकर, सभी के विकास के लिए कार्य करने वाली पार्टी है। सांप्रदायिक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हम सभी को एकजुट होकर भाजपा को विजय करते हुए रामगढ़ में विकास का मार्ग प्रशस्त करना है। उन्होंने कहा कि वह काफी दिन से रामगढ़ में चुनाव प्रचार कर रहे हैं इस दौरान उन्हें लोगों ने बताया कि रामगढ़ में सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा देने वाले और देश विरोधी विचारधारा से जुड़े लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए जगह-जगह घूम रहे हैं और मिथ्या बातें करते हुए लोगों के बीच अनर्गल बातों को फैला रहे हैं।
ऐसे लोगों से रामगढ़ की जनता को सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने के लिए रामगढ़ में भाजपा का विजय होना बहुत आवश्यक है। जिससे कि रामगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया जा सके। भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो राष्ट्रीय विचारधारा के साथ सभी के लिए कार्य करते हुए देश को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
जनता को विकास और विनाशकारी सोच वालों में से एक को चुनना है। देश में तीसरी बार मोदी सरकार के नेतृत्व में भाजपा की उपलब्धियां सभी के सामने हैं और वर्तमान में राजस्थान सरकार में भाजपा शासन में किया जा रहे जनकल्याणकारी कार्य भी जनता को राहत प्रदान कर रहे हैं इसलिए आगामी 13 नवंबर को हम सभी को एक भाव से एक साथ अधिक से अधिक संख्या में भाजपा को वोट करते हुए विजय बनाना है।

Leave a Comment