raajapoot karanee sena kee raashtreey adhyaksh

Photo of author

By Rupesh Sharma

राजपूत करणी सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला शेखावत मूर्ति अनावरण का निमंत्रण लेकर पहुंची भिवाड़ी

भिवाड़ी में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला शेखावत 5 दिसंबर को हनुमानगढ़ जिले के गोगामेडी में श्री सुखदेव सिंह गोगामेडी के स्मृति संकल्प आयोजन का निमंत्रण लेकर भिवाड़ी पहुंची, जहां पर राजपूत करणी सेना जिला अलवर उत्तर एवं सर्व समाज भिवाड़ी ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शीला शेखावत ने कहा की, सुखदेव सिंह गोगामेडी के अधूरे सपनों को पूरा करना है, उनके अपराधियों को एनआईए द्वारा भारत में लाया जाएगा और उनको सजा मिलेगी, नहीं तो करणी सेना तो पहले भी न्याय के लिए आग में कूदती थी, और आज भी कूदने को तैयार है। उन्होंने आगामी 5 दिसंबर 2024 को हनुमानगढ़ जिले के गोगामेडी में सुखदेव सिंह गोगामेडी के स्मृति संकल्प आयोजन के लिए हाथ जोड़कर सभी लोगों से आने की अपील की। इस अवसर पर प्रदेश सचिव भंवर सिंह नरूका, योगेंद्र सिंह कटार, राहुल सिंह राजपूत, संजीव सिंह राजपूत, लाखन सिंह राठौड़, चंद्रमा सिंह, दीपक चौहान, सुरेश सिंह, सुनीता चौहान, दिनकर सिंह, आदित्य चौहान सहित बड़ी संख्या में राजपूत समाज एवं सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment