pulis adheekshak dvaara chalae ja rahe jaagarookata abhiyaan ke antargat chhaatraon

Photo of author

By Rupesh Sharma

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्राओं को किया गया जागरूक

टपूकड़ा थाना अधिकारी भगवान सहाय शर्मा ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि घर, परिवार अथवा बाहर कहीं भी यदि यौन उत्पीड़न अथवा लैंगिक शोषण होता है तो निर्भीक होकर बताएं। घर में मां को विद्यालय में अपनी गुरु को अपनी परेशानी बताने में कुछ भी संकोच न करें, पुलिस हमेशा आपके साथ है गलत का विरोध करें और एक चरित्रवान राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करें। पोक्सो एक्ट लैंगिक को उत्पीड़न जैसे संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा करते हुए हेल्पलाइन की जानकारी भी दी गई। संस्था प्रधान नीलम यादव ने पौधे व पुस्तक भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया। इस अवसर पर छात्राओं सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

मुकेश शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Comment