पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्राओं को किया गया जागरूक
टपूकड़ा थाना अधिकारी भगवान सहाय शर्मा ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि घर, परिवार अथवा बाहर कहीं भी यदि यौन उत्पीड़न अथवा लैंगिक शोषण होता है तो निर्भीक होकर बताएं। घर में मां को विद्यालय में अपनी गुरु को अपनी परेशानी बताने में कुछ भी संकोच न करें, पुलिस हमेशा आपके साथ है गलत का विरोध करें और एक चरित्रवान राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करें। पोक्सो एक्ट लैंगिक को उत्पीड़न जैसे संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा करते हुए हेल्पलाइन की जानकारी भी दी गई। संस्था प्रधान नीलम यादव ने पौधे व पुस्तक भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया। इस अवसर पर छात्राओं सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
मुकेश शर्मा की रिपोर्ट