7 वीं दस्तार (पगड़ी) प्रतियोगिता रविवार टर्बन बैंक ग्रुप ने दिसंबर महीने की दस्तार सिखलाई कैंप और समाप्ति शहीदी दिहाड़े को समर्पित , दस्तार बंदी प्रतियोगिता नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब कमिटी के सहयोग से कराई गई, जिस में 49 बच्चो ने अपना हुनर दिखाया जिसमें बच्चिया भी शामिल थी , नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब कमिटी ने सभी प्रतिभागियों को 3 मीटर दस्तार बच्चो को गिफ्ट भी भेंट स्वरूप दी गई , टर्बन बैंक ग्रुप के एडमिन राजकमल जीत सिंह टर्बनेटर (जजमेंट), संदीप सिंह टर्बन (जजमेंट) और अमनदीप सिंह का सहयोग रहा , इस बार की प्रतियोगिता में शहीदी दिहाड़े को ध्यान में रखते हुए टर्बन बैंक ग्रुप के जजों द्वारा सभी 49 बच्चो को विजेता घोषित कर दिया किया गया।
अगला कैंप फरवरी महीने में जमशेदपुर के किसी और गुरूद्वारे में रखा जायेगा | जिसकी जानकारी टर्बन बैंक के सोशल मीडिया पेज द्वारा दे दी जाएगी l
टर्बन बैंक ग्रुप
राजकमल जीत सिंह टर्बनेटर
संदीप सिंह पगड़ी
मंजीत सिंह विक्की