प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय कदमा जमशेदपुर शाखा की ओर से विजयादशमी के मौके पर सीता माता,श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान की चैतन्य झांकी दिखाई गई, दशानंद रावण दहन को देखने के लिए बड़ी संख्या में जन समुदाय उपस्थित थे, इस कार्यक्रम में लिए शहर के गणमान्य समाजसेवी विनीत सहाय जी, अरविंद तिवारी जी, श्री रवि ठाकुर जी उपस्थित थे ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित चैतन्य झांकी द्वारा समाज को संदेश देने के लिए इस आयोजन की बहुत प्रशंसा की और आम जनता के प्रति अपनी शुभकामनाए भी प्रकट किया , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था प्रभारी संजू बहन ने उपस्थित लोगों को दशहरा की आध्यात्मिक महत्व को समझाया की कैसे स्वयंभू शिव द्वारा इस कलयुगी घोर अज्ञान अंधकार में माताओं कन्याओं द्वारा सभी को ज्ञान अमृत पिलाने का कार्य कर रहे है, अपने अंदर के रावण अर्थात विकारों को समाप्त कर सच्चा सच्चा दशहरा मनाना है। ये रावण के दस सर हमारे अंदर व्याप्त दस विकार है जिसके कारण आज समाज में इतनी अशांति और बुराइयां व्याप्त है, जिसे हम समाप्त करना है, तभी हम सही मायने में सच्चा सच्चा दशहरा मानायेंगे, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय इस दिशा में सतत अपना कार्य कर रही है की समाज के हर तबके में खुशियाली और हमारा भारत फिर से श्रेष्ठ और स्वर्णिम भारत बन सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र से जुड़े गोपाल भाई , शैलेंद्र भाई,दिनेश भाई, रंजीत भाई, बल्केश्वर भाई, कीर्तन भाई, हरि भाई,कीर्तन भाई गंगा बहन, प्रीति बहन,पुष्पा बहन, शिवानी बहन, के साथ-साथ पूरी टीम का विशेष अथक मेहनत और सहयोग रहा ।
अमरजीत सिंह की रिपोर्ट