prachaar ke aakhiree din jamashedapur poorvee ke

Photo of author

By Rupesh Sharma

प्रचार के आखिरी दिन जमशेदपुर पूर्वी के उम्मीदवार सौरभ विष्णु ने दिखाई ताकत, कई बस्तियों में घूमे

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार का सोमवार को आखिरी दिन था। इस दिन जमशेदपुर पूर्वी के उम्मीदवार सौरभ विष्णु ने खूब मेहनत की। सौरभ विष्णु ने बिरसानगर, गोलमुरी, सिदगोड़ा, बारीडीह, 10 नंबर बस्ती, बाराद्वारी, सीताराम डेरा आदि इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया। सौरभ विष्णु ने घर-घर जाकर लोगों को बताया की उनका चुनाव निशान बाल्टी है। बाल्टी पर मोहर लगाकर सौरभ विष्णु को विजयी बनाएं। सौरभ विष्णु ने कहा कि उनका मुख्य मुद्दा रोजगार, मालिकाना हक, स्वास्थ्य और शिक्षा है। वह रोजगार के क्षेत्र में बड़ा काम करेंगे। क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाएंगे। इसके लिए विधानसभा में आवाज उठाकर इलाके में छोटी-छोटी कंपनियां खुलवाएंगे। स्वास्थ्य के क्षेत्र में हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा। ताकि लोगों को अस्पताल तक जाने में कोई दिक्कत तो नहीं हो। सौरभ विष्णु ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी वह काम करेंगे। निजी स्कूलों की मनमानी खत्म करेंगे। हर साल लगने वाली एडमिशन फीस पर रोक लगाएंगे।

Leave a Comment