paramahans

Photo of author

By Rupesh Sharma

परमहंस उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा रितिका सैनी ने 94.40 प्रतिशत अंक लेकर क्षेत्र में बनाया कीर्तिमान

कोटकासिम क्षेत्र के बीबीरानी कस्बे में स्थित परमहंस उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के सम्मान में आयोजित समारोह के अवसर पर सभी टॉपर विद्यार्थियों को विद्यालय प्रशासन द्वारा मिठाई खिलाकर, साफा बांधकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर हंसराज यादव ने बताया की विद्यालय की टॉपर छात्रा रितिका सैनी पुत्री राकेश कुमार ने 94.40% अंक, अंतिम कुमारी पुत्री गिरिराज प्रसाद ने 92.80% अंक, दिव्यांका बाई पुत्री चंद्रभान ने 92% अंक, चमन कुमार पुत्र मनोज कुमार ने 91.40% अंक, नेहा बाई पुत्री जुगल किशोर ने 90.40% अंक, गरिमा पुत्री राकेश ने 84.40% अंक, खुशबू यादव पुत्री अनूप सिंह ने 89.20% अंक, तनीषा सिराधना पुत्री अभय सिंह ने 89.20% अंक, अंजली यादव पुत्री मनोज यादव ने 88.40% अंक, तथा अंजली चौधरी पुत्री महेश कुमार ने 88% अंक लाकर अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर संस्था निदेशक हंसराज यादव ने कहा की विद्यालय का हंड्रेड परसेंट रिजल्ट रहा है, साथ ही हमारे विद्यालय की टीम बिना दिखावा किए पूरी लगन और मेहनत के साथ बच्चों की तैयारी कराई जाती है, साथ ही भविष्य में इससे भी बेहतर प्रदर्शनी करने की कोशिश करेंगे, हमारे विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक शिक्षा, शारीरिक शिक्षा और बौद्धिक शिक्षा के साथ ही आने वाले कंपटीशन परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाती है। कहीं भी प्रवेश करने से पहले एक बार विद्यालय का अवलोकन अवश्य करें। इस अवसर पर प्रधानाचार्या मुकेश बाई यादव ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में, समस्त स्कूल स्टाफ तथा विद्यालय के सभी प्रतिभावान बच्चों सहित अभिभावक गण मौजूद रहे।

Leave a Comment