Number three bricks are being used to make the drain

Photo of author

By Rupesh Sharma

नाले बनाने में तीन नंबर की ईट का प्रयोग किया जा रहा है

भिवाड़ी. यूआईटी थाने से कैपिटल गैलरियां तक बडे नाले का निर्माण किया जा रहा है जिसमें ग्रामीणों द्वारा ईट को चैक किया तो तीन नंबर की ईट का नाले बनाने में प्रयोग किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे पत्रकार ने देखा तो यह ठैका रिको द्वारा कपूर सिंह एंड कपंनी को दिया गया है। जिस पर मौके पर मौजूद सूपरवाईजर राकेश ने बताया कि यह दो नंबर की ईट का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे नाले में ईट लगाने के टेंडर के बारे में पुछा तो उन्होंने कहा कि रिको के अधिकारियों से बात किजिए। इस बारे में रिको आरएम फर्स्ट जी एस शर्मा से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

झारखंड आज तक

मुकेश शर्मा

रिपोर्टर

Leave a Comment