डॉ नेचर वैलनेस फाउंडेशन के तत्वाधान मे झारखण्ड राज्य के शहर जमशेदपुर टाटा नगर बिष्टपुर मेन रोड द बुलेवर्ड होटल मे डॉ नेचर वैलनेस के 100% आर्गेनिक आयुर्वेदिक उत्पादों के ब्रांड प्रमोशन हेतु मीसेज़ इंडिया 2024 मिता घोष जी को मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया गया, और चंडीगढ़ मोहाली सिटी से आए मुख्य अतिथि वैलनेस कोच मिस्टर सनी सिंह जग्गी व वैलनेस कोच संतोष गुप्ता जी व आपकी टीम के द्वारा बुके व शॉल भेंट देकर सम्मानित किया गया, जहाँ कार्यक्रम के दौरान मीसेज़ इंडिया मिता घोष जी ने देश व समाज के लोगों को आज की व्यस्त जीवन शैली मे आजीवन स्वस्थ रहने के लिए योग व आयुर्वेद का सहारा लेने की सलाह दी, कार्यक्रम को सफल बनाने मे डॉ अमित घोष, चन्दन सोनी, नेहा कुमारी, दिनेश चौधरी, विमल अग्रवाल व अन्य लोगों का योगदान रहा!