नवजात बच्चों को गर्म वस्त्र, प्रसुताओं को फल वितरित कर पौधारोपण किया.
टपूकड़ा नगर पालिका अध्यक्ष पूजा जितिन गर्ग ने जन्मदिन के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टपूकड़ा पर वार्डों मेँ भर्ती प्रसुताओं व मरीजों के लिए फल वितरित किये तथा नवजात बच्चों को गर्म वस्त्र प्रदान किए. इस अवसर पर अध्यक्ष द्वारा बाबा नरसिंह दास आश्रम जोहड़ पर पौधारोपण किया गया इस अवसर पर मंदिर महंत बाबा मनोहर दास, गायत्री चेतना केंद्र के डॉ रामावतार कौशिक, नगर पालिका उपाध्यक्ष बलवंत सिंह, टीटू गर्ग, पार्षद गण, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर विनोद विजय सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।