MLA Samir Mohanty laid the foundation stone for the construction of the club building from his own funds.

Photo of author

By Rupesh Sharma

विधायक समीर मोहंती जी ने अपना निधि से क्लब भवन निर्माण कार्य किया शिलान्यास।

चाकुलिया प्रखंड के चालुनिया पंचायत के कांटाबनी गांव के पाल टोला में Club भवन निर्माण कार्य का माननीय विधायक *समीर कुमार मोहंती जी* ने नारियल फोड़कर किया शिलान्यास।
विधायक जी ने कहा जो गांव में ग्रामीणों ने मांग किया था आज हम हर गांव का मांग पूरा कर रहे है।पाल टोला के महिलाओं विधायक जी आभार प्रकट किया।

मौके पर झामुमो देवदत्त माईती,उप प्रमुख कृष्णा महतो,अक्षय नायक, सुखेन माईती,खोगेन माईती,मिथुन कर,सुजीत दास,बासुदेव महतो,महेश्वर मल्लिक, हिमांगशु सोम,पिंटू दत्त,ग्रामीणों गंगा पाल,संतोष पाल, कोकिल पाल,राहुल पाल,जगन्नाथ पाल, अनाता पाल,झरना पाल, रानू पाल,लतिका पाल,दुखनी पाल, दुलाली पाल,बिमला पाल पार्वती पाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment