मेहरू वॉरियर की अग्रवाल मेटल पर 6 विकेट से जीत
मैन ऑफ द मैच गौरव, बेस्ट बल्लेबाज़ & बेस्ट फाइटर विशाल शर्मा, बेस्ट गेंदबाज दिनेश यादव बने
गत रात्रि भिवाड़ी मोड़ के पास एवीएस क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहे पहला एवीएस कॉरपोरेट 20-20 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट 2024 के संयोजक अनूप यादव ने बताया कि लीग मैच में अग्रवाल मेटल क्रिकेट टीम का मुकाबला मेहरू वॉरियर की टीम से हुआ, अग्रवाल मेटल की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 149 रन बना दिए, जिसमें बल्लेबाज विशाल शर्मा ने 63 रन, संदीप कुमार ने 38 रन, अनिल ने 16 रन, इंदरजीत ने 9 रन बनाए, मेहरू वॉरियर की टीम के गेंदबाज दिनेश यादव ने 2 विकेट, मितेश शर्मा और बिजेंद्र ने 1-1 विकेट लिया ! मेहरू वॉरियर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 152 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया जिसमें बल्लेबाज गौरव ने 63 रन, दिनेश यादव ने 24 रन, सचिन मिश्रा ने 24 रन, बिजेंद्र ने 21 रन बनाए और अग्रवाल मेटल की टीम के गेंदबाज अनिल कुमार ने 2 विकेट, संजय यादव और नरेंद्र यादव ने 1-1 विकेट हासिल किया ! मुख्य अतिथि ग्रीनरूट्स सोलर कंपनी के एमडी अनूप अरोड़ा द्वारा मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले गौरव को मैन ऑफ द मैच, विशाल शर्मा को बेस्ट बैट्समैन & बेस्ट फाइटर, दिनेश यादव को बेस्ट गेंदबाज का अवॉर्ड दिया गया! एवीएस ग्राउंड और भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब की और से सभी खिलाड़ियों को एनर्जी ड्रिंक दी गई और ग्राउंड कैंटीन के संचालक बलराम सिंह द्वारा सभी खिलाड़ियों को रात्रि खाने का प्रबंध किया गया! इस मौके पर ग्रीनरूट्स सोलर कंपनी के एमडी अनूप अरोड़ा, भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष दिनेश बेदी, मानव मंगल विकास समिति से जमशेद खान, आरजे तालीम, एवीएस ग्राउंड के संचालक अनूप यादव, विजय भड़ोल, संजय कक्कड़, सन्नी चौधरी, अशोक चौधरी, सोनू कसाना, मोनी कसाना सहित के गणमान्य व्यक्ति और खिलाड़ी मौजूद थे!
झारखंड आज तक
मुकेश शर्मा
रिपोर्टर