Meeting of Jharkhand Education Project employees on 1/10/2024 regarding salary hike and many other pending demands

Photo of author

By Rupesh Sharma

झारखंड शिक्षा परियोजना के कर्मचारी कि मांग की बैठक दिनांक 1/10/2024 को वेतन वृद्धि और बहुत सारी लंबित माँगों को लेकर राज्य कार्यकारिणी की बैठक मे मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई।परंतु मांगों पर विचार नहीं करने के कारण झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ के अध्यक्ष श्री राजीव शरण के नेतृत्त्व मे सभी कर्मी की बैठक रांची में हुई ,जिसमें यह निर्णय लिया गया कि झारखंड शिक्षा परियोजना के कर्मी जिला स्तरीय कार्यालय के समक्ष 5/10/2024 को धरनाप्रदर्शन करेंगे और पुनः 7 एवं 8/10/2024 को राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री आवास रांची के समक्ष होगा धरना प्रदर्शन करेंगे ।
झारखंड शिक्षा परियोजना के कर्मचारी पूर्व मे भी अपनी मांगों को पूर्ण करने हेतु दिनांक 15/07/24 को सूचित किए थे कि इस विषय पर विचार नही किया गया तो यह आन्दोलन किया जायेगा ।मांग – 1.वेतन वृद्धि एवं महंगाई को देखते हुए CPI लागू करना।2. चिकित्सा बीमा एवं ग्रुप बीमा लागू करना। 3. सेवा नियमितीकरण।
राजीव शरण
प्रदेश अध्यक्ष
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ,झारखंड

सोनम सिंह की रिपोर्ट

Leave a Comment