matadaan raashtr nirmaan ke lie evan

Photo of author

By Rupesh Sharma

मतदान राष्ट्र निर्माण के लिए एवं
रक्तदान मानव कल्याण के लिए दोनों ही मजबूत समाज के लिए जरूरी: रूपा देवी*

_____________________________
जमशेदपुर:
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के महिला रक्तदाता रूपा देवी ने रक्तदान मानव कल्याण के लिए एवं मतदान राष्ट्र निर्माण के लिए आज किया । आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के रिलीफ कोऑर्डिनेटर सुनील आनंद की पत्नी रूपा देवी ने रक्तदान करते हुए कहा कि मानव कल्याण के लिए जीतना जरूरी रक्तदान है उतना ही जरूरी एक अच्छे समाज के निर्माण के लिए मतदान है। आज लोगों से अपील भी किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करे। रूपा देवी पिछले दिनों झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग से रांची में महिला रेगुलर ब्लड डोनर के रूप में सम्मानित भी हो चुकी है। आज उन्होंने जमशेदपुर ब्लड सेंटर में अपना महत्वपूर्ण रक्तदान कर लोगों को यह मैसेज दिया कि रक्तदान मानव कल्याण के लिए और मतदान राष्ट्र निर्माण के लिए दोनों ही जरूरी है एक स्वच्छ एवं मजबूत समाज के निर्माण के लिए। प्रतीक संघर्ष के अरिजीत सरकार ने मोमेंटो एवं पौधा देकर महिला रक्तदाता को सम्मानित किया।

Leave a Comment