Mann ki Baat will be organised on 29 September at 78 booths in Baharagora.

Photo of author

By Rupesh Sharma

29 सितंबर रबिबार बहरागोरा के 78 बूथों पर अयोजित होगी मन की बात
————————————–
आज भाजपा बहरागोरा मंडल कार्यालय मे मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर के अध्यक्षता मे शक्तिकेंद्र के प्रभारी संयोजक एबं सह संयजकों की एक बैठक अयोजित हुई इस बैठक मे जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव ने सभि कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 114 वा संस्करण ,सभि बूथों पर कम से कम 50 कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों की उपस्थिति मे मन की बात कार्यक्रम को अयोजित करने की बात कही ।
इस बैठक मे मंडल प्रभारी सह जिला मंत्री गौर चंद्र पात्र,जिला उपाध्यक्ष बाप्तु साव,महिला मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता काजल महाकुड़,अर्चना दास,अमिता नायक,शकुंतला महतो,जयंती दास,मंडल महामंत्री भक्तिश्री पांडा,रंजीत कारेक,मिहिर दलाई,दीपांकर साव,मिंटू नायक,अपूर्बसुंदर दास, ओमप्रकाश पलाई,समीर नंदी,दिबाकर शर्मा,प्रबीर मैती,गिरिधारी कुंडू,रतन दास,कमल कांत बेरा,कमलेश साव,बिकाश मित्र,गोपाल साव,चंदन सीट,समरेश घोष,मनोज पाल,आनंद साव,प्रबोध साव,चंद्रशेखर बेरा,पार्थो सारथी बेरा,आसुतोष कुइला, उपस्थित थे

Leave a Comment