*मुख्यमंत्री माननीय बड़े भैया हेमंत सोरेन जी को 31 फीट सरस्वती पूजा में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रण किए झामुमो युवा नेता प्रहलाद लोहरा*
*आज माननीय मुख्यमंत्री आवास मे झारखंड का सबसे बड़ा प्रतिमा जमशेदपुर में 31 फीट सरस्वती पूजा कमेटी के द्वारा झारखंड सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के आवास में पहुंचकर सरस्वती पूजा पंडाल एवं प्रतिमा के उद्घाटन में आने के लिए सादर आमंत्रण किए और भैया बोले की हम जरूर प्रयास करेंगे इस बार पूजा में आने के लिए इस शुभ कार्य में उपस्थित कमेटी के मुख्य संरक्षक प्रहलाद लोहरा अभिषेक प्रधान पवन लोहरा मनोज लोहरा राहुल नाग इंद्रजीत लौहरा शिवचरण लोहरा सेंटी पोल सभी शामिल हुए…*