kotapootalee

Photo of author

By Rupesh Sharma

कोटपूतली-बहरोड़ जिले में फिर एक बार बोरवेल हादसा सामने आया है। कोटपूतली के कीरतपुरा गांव में 3 साल की मासूम के बोरवेल में गिर गई। इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी, इसके तुरंत बाद SDRF की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। जानकारी के मुताबिक इस खाली पड़े बोरवेल की गहराई लगभग 700 फीट बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बच्ची घर के पास खेलते समय बोरवेल में गिर गई, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, घटनास्थल पर आसपास के बड़ी संख्यां में ग्रामीण इकठ्ठे हो गए हैं।
कोटपूतली के गांव कीरतपुरा में भूपसिंह जाट की साढे तीन वर्षीय बेटी खेलते-खेलते घर के बाहर खाली हुए बोरवेल में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। डीवाईएसपी राजेंद्र बुरड़क और सरूण्ड थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान मौके पर पहुंचे। साथ में पुलिस जाप्ता, एम्बुलेंस और जेसीबी मशीन भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैनात की गई।

Leave a Comment