Khairthal-Tijara

Photo of author

By Rupesh Sharma

*सुशासन सप्ताह के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*

*अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली*

*अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने विजन डॉक्यूमेंट 2047 खैरथल-तिजारा का किया विमोचन*

खैरथल-तिजारा, 23 दिसंबर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट की अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में सुशासन सप्ताह के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला एवं विभागीय प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं उपस्थित अधिकारियों ने विजन डॉक्यूमेंट 2047 खैरथल-तिजारा का विमोचन किया।

भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा किए गए नवाचारों एवं प्रयासों की जानकारी दी गई। कार्यशाला के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट द्वारा आम जन की समस्याओं के निवारण हेतु सभी विभागों को आवश्यक सुझाव दिए गए। उन्होंने कार्यालय में सुशासन स्थापित करने, आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण, सर्विस डिलीवरी सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को दिशा की बैठक में अपने विभाग की सभी योजनाओं एवं कार्यों के संबंध में जानकारी एवं पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों से विभागीय योजनाओं में प्रगति की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट ने सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की सूचारू रूप से आपूर्ति एवं समीक्षा बैठकों की अनुपालना रिपोर्ट, सम्पर्क पोर्टल, सीएमओ आदि की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति की विभागवार समीक्षा की। ।

बैठक के दौरान कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, शिक्षा अधिकारी राजकुमार जैन, अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग विकास यादव, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता पीएचईडी धर्मवीर यादव, सीएमएचओ अरविंद गेट, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बीना गुप्ता, विद्युत विभाग, सभी नगर निकायों के अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment