Khairthal-Tijara

Photo of author

By Rupesh Sharma

*जिला कलेक्टर ने किया विभिन्न कार्यालयों का का निरीक्षण, दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश*

*जनहित में पारदर्शिता और समयबद्ध सेवाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश*

खैरथल-तिजारा, 23 मई। जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को किशनगढ़ बास तहसील, नगर परिषद खैरथल एवं उप पंजीयन कार्यालय टपूकड़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कार्यालयों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजन के कार्यों को समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से पूर्ण किया जाए।

तहसील किशनगढ़ बास में निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, धारा 91, 90ए एवं म्यूटेशन से जुड़े प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही सीमाज्ञान, सहमति एवं बंटवारे के मामलों को प्राथमिकता से सुलझाने पर बल दिया। तहसील भवन की खराब स्थिति को देखते हुए उन्होंने उपखंड अधिकारी व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता को अविलंब मरम्मत कार्य कराने के निर्देश भी दिए।

नगर परिषद खैरथल के निरीक्षण में कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने, रिकॉर्ड संधारण में पारदर्शिता बरतने एवं सभी शाखाओं में नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके पश्चात उन्होंने टपूकड़ा स्थित उप पंजीयन कार्यालय का निरीक्षण किया और तहसीलदार को पुराने प्रकरणों की वसूली करने तथा राजस्व लक्ष्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा कि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी मनीष कुमार जाटव, तहसीलदार नरेंद्र कुमार भाटिया, तहसीलदार शैतान सिंह यादव, नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment