Khairthal-Tijara

Photo of author

By Rupesh Sharma

*जिले के लिए हुई बजट घोषणाओं का समयबद्ध तरीके से करे क्रियान्वयन : जिला कलेक्टर*

*बैठक में बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को किया गया निर्देशित*

खैरथल-तिजारा, 21 मई। जिला कलक्टर किशोर कुमार कि अध्यक्षता में बुधवार को जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई।

जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार जिले के लिए हुई बजट घोषणाओं का निर्धारित समयबद्ध कार्यक्रम अनुसार शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। बजट घोषणाओं के भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में अपने विभाग के उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर जल्द कार्यवाही सुनिश्चित करें। बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जा सके। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को स्कूल एवं महाविद्यालय स्तर पर निर्मित होने वाले छात्रावास को आगामी 15 दिवस में शुरू करने तथा आगामी एक माह में नगर परिषद को वेस्ट वंडर पार्क बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को शेष 3 गांव में जीएसएस गठन करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में उन्होंने जिले की बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक अधिकारी घोषणाओ की गंभीरता समझते हुए पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करें। प्रत्येक घोषणा के क्रियान्वयन को नियमित फॉलोअप किया जाए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, आरसीएचओ हेमंत सिंह डागर, समाज कल्याण अधिकारी रमेशद हमीवाल, अधीक्षण अभियंता सृजन निर्माण विभाग भूरी सिंह, उपनिदेशक कोऑपरेटिव विभाग वेद प्रकाश सैनी, नगर परिषद कनिष्क अभियंता मोतीलाल वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment