Khairthal

Photo of author

By Rupesh Sharma

*वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना हेतु जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों कि बैठक*

खैरथल-तिजारा, 15 मई – जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से एनसीआर और उसके आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु सीएक्यूएम द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना के लिए प्रस्तावित रोडमैप पर चर्चा की गई। जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देशों के सख्ती से पालन के लिए स्पष्ट निर्देश दिए।

सीएक्यूएम के निर्देश संख्या 89 के तहत 10 वर्ष से अधिक पुराने डीजल वाहनों और 15 वर्ष से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों के एनसीआर क्षेत्र में उपयोग पर रोक है। इस निर्देश के अनुपालन में जिला कलेक्टर ने ऐसे वाहनों को पेट्रोल/डीजल की आपूर्ति बंद करने हेतु निर्देशित किया। इसके लिए जिला कलेक्टर ने सभी पेट्रोल पंपों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) प्रणाली अनिवार्य रूप से स्थापित करने के निर्देश दिए हैं, जिससे ऐसे प्रतिबंधित वाहनों की पहचान संभव हो सके।

इसके साथ ही बैठक में पेट्रोल पंपों पर उपयोग किए जा रहे डीजल जनरेटर सेट्स (डीजी सेट्स) के संबंध में जिला कलेक्टर ने सीएक्यूएम के निर्देश संख्या 76 के तहत डीजी सेट्स के उपयोग पर कड़ी निगरानी रखने और वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत जैसे सीएनजी, बैटरी या हाइब्रिड सिस्टम को अपनाने हेतु पेट्रोल पंप संचालकों को प्रोत्साहित करने के निर्देश जारी किए गए।

जिला कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि यदि किसी भी स्तर पर इन निर्देशों का उल्लंघन होता है तो त्वरित कार्रवाई और प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।

बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

इस महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्रीय अधिकारी, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अमित जुयाल, जिला परिवहन अधिकारी भिवाड़ी राजीव चौधरी, जिला पेट्रोल पंप संघ के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment