kaun hai;muskaan rastogee aur saahil shukla.

Photo of author

By Rupesh Sharma

कौन है;मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला।

मर्चेन्ट नेवी में काम करने वाले सौरभ राजपूत ने मुस्कान रस्तोगी से 2016 में लव मैरिज की थी। माँ बाप इस शादी के ख़िलाफ़ थे तो सौरभ राजपूत ने इस शादी के लिए अपने माँ बाप से अलग होने का फ़ैसला किया था। सौरभ ने इस शादी की वजह से अपनी नौकरी भी छोड़ दी थी। 2019 में इनकी एक बेटी हुई।

सौरभ विदेश में मर्चेन्ट नेवी की नौकरी करने लगा। फिर कहानी में एंट्री हुई साहिल शुक्ला की जो सौरभ राजपूत का दोस्त था। साहिल शुक्ला और सौरभ राजपूत की बीवी मुस्कान रस्तोगी में गुटरगूं हुई और दोनो (रस्तोगी, शुक्ला) बीच नाजायज़ संबंध क़ायम हो गए।

ये बात सौरभ को पता चली तो काफी लड़ाई हुई और बात तलाक़ तक पहुंच गई पर वो अपनी बेटी के भविष्य की फ़िक्र करता है और तलाक नही लेने के फ़ैसला करता है। यही फ़ैसला उसकी मौत की वजह बन गया।
सौरभ लंदन में विदेशी कंपनी की मर्चेन्ट नेवी में काम कर रहा था वो 2 दिन के लिए अपनी 6 साल की बेटी का जन्मदिन मनाने मेरठ आया था।

उसकी बीवी मुस्कान रस्तोगी और दोस्त साहिल शुक्ला ने पहले से प्लान बनाकर सौरभ का म र्ड र किया और लाश के 15 टुकड़े किये। फिर उन टुकड़ों को ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया।

रिपोर्ट=मनोज शर्मा

Leave a Comment