kadama sevaakendr

Photo of author

By Rupesh Sharma

 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा मदर्स डे मनाया गया !!!
—————————————

दिनांक: ११/०५/२०२५
स्थान: [ कदमा,सेवाकेंद्र ]

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा मातृत्व की महानता को समर्पित मदर्स डे का भव्य आयोजन श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों एवं आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र वातावरण में राजयोग ध्यान से हुई, जिसके पश्चात माताओं को समर्पित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। वक्ताओं ने मातृत्व की भूमिका, संस्कार निर्माण में माँ के योगदान एवं आध्यात्मिक मूल्यों की शिक्षा में माँ की महत्ता पर प्रकाश डाला।

मुख्य वक्ता कदमा सेवाकेंद्र प्रभारी संजू दीदी ने कहा,
“माँ केवल जन्मदात्री ही नहीं, बल्कि वह प्रथम गुरु, मार्गदर्शक और ईश्वर के साक्षात स्वरूप की अनुभूति कराती है।”

इस आयोजन में विशेष रूप से उन माताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज और परिवार में सकारात्मक परिवर्तन लाने में योगदान दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं को उनके प्रेम, त्याग और सेवा के लिए सम्मानित करना था।

कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितजनों द्वारा शांति संकल्प के साथ किया गया, जिसमें विश्व शांति और माताओं के सशक्तिकरण की प्रार्थना की गई।

———– X ———-

Leave a Comment