रक्तदान शिविर में 755 युवाओं ने बढ़ चढ़कर किया रक्तदान
तिजारा में हनुमान बगीची दूधाधारी में आज अलवर
लोकसभा के पूर्व सांसद ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ योगी की सप्तम स्मृति दिवस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, इससे पूर्व हनुमान मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। कन्या पूजन के उपरांत आयोजित हुआ विशाल भंडारा, युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान। हजारों की संख्या में उपस्थित साधु संतों और स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस रक्तदान शिविर में उल्लेखनीय बात यह रही कि युवाओं के साथ-साथ महिलाओं एवं पुलिस कर्मियों ने भी रक्तदान शिविर में रक्तदान देकर पुण्य अर्जित किया। इस मौके पर भाजपा के कार्यकर्ता प्रधान जयप्रकाश यादव, भाजपा नेता नितेंद्र यादव, विक्रम यादव, रामेश्वर सैनी, बने सिंह बिधूड़ी, सैनी समाज के प्रधान कृष्ण सैनी, एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी, राजू सैनी, नरोत्तम सोनी, वीरेंद्र सैनी, पार्षद अनिल बंसल, देशपाल यादव, पार्षद कमल पटेल, पूर्व पार्षद विशंभर दयाल सैनी, सेठ हबली गुप्ता, विक्रम सिंह गुर्जर, साहिल राठौर, सरपंच रतिराम यादव, पृथ्वी सिंह यादव, रामनिवास यादव, विवेक शर्मा, डब्बू जैन, हिमांशु कटारिया, राम अवतार सैनी, राजेश शर्मा, सलोना यादव, मनोज यादव सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।