बारीडीह विश्वकर्मा पूजा में झामुमो प्रहलाद लोहरा शामिल.
पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर
आज जमशेदपुर बारीडीह टी.ओ.पी मैदान में जमशेदपुर के नामी साउंड बॉक्स के युवा भाई रवि श्रीवास्तव जी के द्वारा आयोजित विश्वकर्मा पूजा संस्कृत कार्यक्रम मैं शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।और साथ में भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा भी अर्चना करके सभी के सुख संबंधी और रोजगार की कामना किए इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी युवा विशाल महतो डेविड भाई अक्षय कुमार मौर्य आदित्य झा निखिल पांडे कृष्णा तिवारी मोहित ठाकुर गौरव बंगाली सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे।
प्रहलाद लोहरा