jila janasampark kaaryaalay, poorvee sinhabhoom, jamashedapur

Photo of author

By Rupesh Sharma

=======================
*जिला जनसंपर्क कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर*

*प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0- सरकारी स्कूल के बच्चों का निजी कंपनियों, संस्थाओं में एक्सपोजर विजिट का कार्यक्रम*

*जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर चयनित किए गए 750 बच्चे*

*8 मई को भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित, 25 स्कूल के 09-12वीं के बच्चे होंगे शामिल*
———————————-

जिला प्रशासन की पहल प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0- के तहत जिला अंतर्गत 25 सरकारी विद्यालयों के 750 बच्चे जमशेदपुर/ आदित्यपुर में स्थित विश्व प्रसिद्ध निजी कंपनियों/ संस्थाओं का एक्सपोजर विजिट करेंगे । कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा पूर्व में सभी स्टेकहोल्डर के साथ बैठक कर विमर्श किया गया था । इसी क्रम में बच्चों के चयन हेतु सभी 25 विद्यालयों में आंतरिक मूल्यांकन हेतु परीक्षा आयोजित किया गया जिसमें कक्षा 09-12वीं के बच्चे शामिल हुए ।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए एक्सपोजर विजिट के दौरान बच्चों के समय पर आवागमन, भोजनादि की व्यवस्था तथा उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश शिक्षा विभागीय पदाधिकारी को दिया गया है ।

इस शैक्षिणक भ्रमण कार्यक्रम से सरकारी स्कूल के बच्चे विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं और शारीरिक फिटनेस और टीम वर्क के महत्व से अवगत होने के साथ-साथ, सामग्री विज्ञान और धातुकर्म में उन्नत अनुसंधान, सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के माध्यम से अत्याधुनिक विकास और श्रेष्ठ प्रथाओं से परिचित होगे। साथ ही उन्नत तकनीकी शिक्षा और आधुनिक अर्थव्यवस्था में व्यवसायिक कौशल, शहरी सेवाओं के संचालन और आधुनिक शहर के रखरखाव में सतत विकास का महत्व, भविष्य की नौकरी प्रवृत्तियों की जानकारी, इंजन निर्माण और ऑटोमोटिव उद्योग में तकनीकी प्रगति की समझ समेत वन्यजीव संरक्षण और जैव विविधता की सुरक्षा के महत्व के बारे में सीखने का अवसर मिलेगा।

शैक्षणिक भ्रमण को लेकर जेआरटी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, टाटा मोटर्स, सी.एस.आई.आर-एन.एम.एल, रूसी मोदी सेंटर ऑफ एक्सेलेंस, एन.टी.टी.एफ, टाटा स्टील यूटिलिटिज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज, जे.एन टाटा वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, आईडीटीआर-कमिंस, जूलॉजिकल पार्क को चिन्हित किया गया है । जिन 25 स्कूलों के बच्चे दूसरे फेज में एक्सपोजर विजिट के लिए आएंगे उनमें बहरागोड़ा प्रखंड से खंडामौदा प्लस टू हाई स्कूल, पारूलिया हाई स्कूल, मानुषमुड़िया प्लस टू स्कूल, एलबीएस प्लस टू स्कूल, केशरदा प्लस टू स्कूल, बोड़ाम प्रखंड से अपग्रेडेड हाई स्कूल रसिकनगर, चाकुलिया प्रखंड से अपग्रेडेड हाई स्कूल केरूकोचा, एम ए वी प्लस टू हाई स्कूल मटियाबांधी, धालभूमगढ़ प्रखंड से कोकपाड़ा हाई स्कूल, घाटशिला प्रखंड से टी एम एम प्लस टू हाई स्कूल काड़ाडूबा, महुलिया हाई स्कूल, गुड़ाबांदा प्रखंड से अपग्रेडेड हाई स्कूल गुड़ाबांदा, जमशेदपुर से टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल कदमा, मुसाबनी प्रखंड से अपग्रेडेड हाई स्कूल चापरी, पटमदा प्रखंड से अपग्रेडेड हाई स्कूल जोड़सा वहीं पोटका प्रखंड से प्लस टू हाई स्कूल मानपुर, हाई स्कूल भालकी, प्लस टू हाई स्कूल जादूगोड़ा, प्रोजेक्ट गर्ल्स प्लवस टू स्कूल पोटका, अपग्रेडेड प्लस टू स्कूल चाकरी, अपग्रेडेड हाई स्कूल हेंसड़ा, हाई स्कूल तिरिलडीह, अपग्रेडेड प्लस टू स्कूल सांग्राम शामिल हैं।

=========================
*Team PRD (East Singhbhum)*
=========================

Leave a Comment