jila dandaadhikaaree sah upaayukt kee adhyakshata mein huee

Photo of author

By Rupesh Sharma

=======================
*जिला जनसंपर्क कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर*

*जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्थापना समिति की बैठक, चार आश्रितों को वर्ग-3 एवं दो आश्रितों को वर्ग-4 के पद पर नियुक्ति की दी गई सहमति*
——————————-

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में कुल 14 मामलों को समिति के निर्णय के लिए रखा गया, इसमें 06 मामलों में नियुक्त के लिए सहमति प्रदान की गई। जिला स्थापना समिति सदस्यों ने क्रमवार आवेदक द्वारा किए गए आवेदन के आलोक में अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी, एनओसी एवं संबंधित विभागों में रिक्त पड़े पदों की जानकारी ली तत्पश्चात छह आवेदकों के नियुक्ति की सहमति प्रदान की गई तथा शेष आवेदकों को आवश्यक त्रुटि सुधार एवं कागजात जमा कराने हेतु सूचित करने का निर्देश दिया गया । चार आश्रितों को वर्ग-3 में नियुक्ति की सहमति दी गई जिनमें 1. भाष्कर दास, पुत्र स्व. कांचन कुमार दास (शिक्षक), 2. मुस्कान मार्डी, पुत्री स्व लखिन्द्र मार्डी (आदेशपाल), 3. शंकर सिंह, आश्रित स्व. पिंकी कुमारी (लिपिक), 4. कुनाल सिंह, पुत्र, स्व. दिलीप कुमार सिंह (शिक्षक) शामिल हैं, वहीं वर्ग-4 के लिए राम कृष्ण सरदार, पुत्र, स्व. बयार सिंह सरदार (शिक्षक) एवं दोला साहू, पत्नी, स्व. गौरी शंकर साहू (कल्याण पर्यवेक्षक) शामिल हैं।

बैठक में धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती शताब्दी मजूमदार, अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री शंकराचार्य समद, डीईओ श्री मनोज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

=========================
*Team PRD (East Singhbhum)*
=========================

Leave a Comment