Jamshedpur : नगर कीर्तन में मंटू भी रहे सक्रिय, महान कीर्तन समागम का किया प्रचार
जमशेदपुर.
गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिहाड़े पर शुक्रवार को सोनारी गुरुद्वारा से निकले नगर कीर्तन में गुरु नानक सेवा दल के प्रधान सह साकची गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू भी सक्रिय रहे. मंटू के साथ अजीत सिंह गंभीर, जसबीर सिंह पदरी, दलजीत सिंह दल्ली मौजूद रहे. उन्होंने संगत का अभिवादन किया. साथ ही आगामी 30 व 31 दिसंबर को होने वाले महान कीर्तन समागम का प्रचार किया, तांकि नए साल का स्वागत संगत खासकर युवा पीढ़ी गुरु की गोद में करे. इस संबंध में पम्पलेट का भी वितरण नगर कीर्तन में किया जा रहा था.