आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह का प्रयास रंग लाया है। विद्युत विभाग के अधिकारी से मिलकर उन्होंने मिरुडीह बस्ती में बिजली खंभे लगाने समेत विद्युत केबलिंग की मांग की गई थी।विद्युत विभाग द्वारा मिरुडीह बस्ती में पहले से गाड़े गए 230 से भी अधिक विद्युत पोलों पर विद्युत केबलिंग का कार्य एवं भविष्य में नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने की योजना है. मिरुडीह बस्ती में व्याप्त बिजली समस्या को दूर करने को लेकर श्री पुरेन्द्र नारायण सिंह द्वारा विद्युत विभाग के पदाधिकारी सुधीर कुमार जी से मुलाकात कर एक कैंप आयोजित करने का आग्रह किया गया था। जिसे लेकर शनिवार 24 मई को विद्युत विभाग ने शिविर लगाकर नए बिजली कनेक्शन, मीटर रीडिंग गड़बड़ी समेत अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किया। प्राप्त जानकारी में कुल नए 40 से ज्यादा आवेदन प्राप्त किए गए, जिसमें करीब35 नए विद्युत आवेदन, प्राप्त हुए। इससे पहले शिविर का उद्घाटन श्री पुरेन्द्र नारायण सिंह ने अपने हाथों से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर बिजली विभाग के अधिकारी_पदाधिकारी समेत अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।
रिपोर्ट=M.K