*प्रशासनिक बैठकों में विभागीय पदाधिकारी के अनुपस्थिति पर पंचायत समिति सदस्यों ने जताई नाराजगी, उपायुक्त से की कार्रवाई की मांग*
*उपायुक्त ने दिया डीडीसी को जांच का निर्देश, समस्या का समाधान होगा*
जमशेदपुर:जमशेदपुर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों की सामान्य प्रशासन समिति की मासिक बैठक में विभाग के पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर प्रमुख पानी सोरेन के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्यों ने जिला उपायुक्त अनन्य मितल को एक मांग पत्र सौपे है। सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि सामान्य प्रशासन समिति की मासिक बैठक में पिछले कई वर्षों से विभाग के पदाधिकारीगण की लगातार अनुपस्थित रहती है। कुछ विभाग के पदाधिकारीगण अगर आते भी है तो पंचायत समिति सदस्य के द्वारा पूछे गई सवालों का आधा अधूरा जवाब देते हैं।पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा उठाई गई सवालों का जवाब का समाधान भी नहीं कर पाते हैं। इतना ही नहीं मासिक बैठक में कुछ विभाग के अलग-अलग पदाधिकारी के आने से वस्तु स्थिति से वह अवगत नहीं हो पाते हैं और सही जवाब नहीं दे पाते हैं।
इसी आलोक में पिछले दिनों 16/05/2025 की सामान्य प्रशासन समिति की मासिक बैठक में सिर्फ स्वास्थ्य विभाग एवं पीएचईडी विभाग के पदाधिकारीगण की उपस्थिति रही। जबकि सारे विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित रहे। इस मासिक बैठक की सूचना पत्राचार के माध्यम से सारे विभाग के पदाधिकारीगण को लिखित रूप में दी गई थी। उसके बावजूद भी विभाग के पदाधिकारीगण की अनुपस्थित रहने के कारण पंचायत समिति सदस्यों का सवालों का जवाब ज्यों का त्यों रह गया है ।जनहित से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। जिस कारण पंचायत समिति सदस्य अपने-अपने पंचायत में जनता को सही जवाब नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए अनुपस्थित पदाधिकारीगण के ऊपर कार्रवाई की जाए।
सारी बातों से अवगत होने के पश्चात उपायुक्त अनन्य मित्तल ने डीडीसी से वार्ता कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिए हैं।अनुपस्थित पदाधिकारीगण के अनुपस्थित पर कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिए हैं।
इस मौके पर प्रमुख पानी सोरेन,उपप्रमुख शिव हांसदा,पंचायत समिति सदस्य किशोर सिंह, मनोज यादव, सुनील गुप्ता, सतबीर सिंह बग्गा, सुशील कुमार , पंकज महतो, रवि कुरली,सोनिया भूमिज, संगीता पात्रों, जैस्मिन गुड़िया,साकरो सोरेन, आरती करूवा,आशा जायसवाल उपस्थित थे।