जमशेदपुर शुक्रवार:
आज एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ टीम ने बाल विकास विद्या मंदिर उच्च विद्यालय नीति बाग पटेल नगर भुईयाड़ी परिसर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में डीटीओ नवीन जी, सीसीआर से इंस्पेक्टर नित्यानंद जी, स्कूल की प्राचार्य रत्ना वर्मा जी, शिक्षिका रश्मि जी, ट्रैफिक से नमन सिंह जी, एंटी करप्शन से शशि आचार्य ने उपस्थित बच्चों को नशामुक्ति एवं यातायात पर विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें मुख्य रूप से बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाना, जेब्रा क्रॉसिंग को देखकर पार करना, लाल सिग्नल होने पर सड़क पार नहीं करना, एंबुलेंस को रास्ता नहीं देना, शराब पीकर वाहन नहीं चलाना, रैश ड्राइविंग नहीं करना, बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाना, बिना सीट बेल्ट के वाहन नहीं चलाना, अंडर एज गाड़ी चलाने एवं पकड़े जाने पर ₹ २५००० जुर्माना एवं पिता को ३ महीने का जेल हो सकता है कि जानकारी दी गई । सिगरेट, ड्रग्स, बीयर, शराब की किसी भी तरह की लत हानिकारक है। जिसे नहीं करना चाहिए। इससे भविष्य अंधकारमय हो जाता है। कई परिवार टूट जाते हैं, बच्चों का जीवन बर्बाद हो जाता साथ ही परिवार और समाज को भी नुकसान होता है । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुजाता सिंह, रविंदर कौर ,संगीता सिंह, विद्या सिंह,रिंकू सिंह सहित बड़ी संख्या में बच्चे तथा स्कूल के शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।