ओम शांति आज संध्या 5:30 बजे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कदमा जमशेदपुर स्थित सेवा केंद्र पर जमशेदपुर पश्चिम के नवनिर्वाचित विधायक माननीय श्री सरजू राय जी के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर संस्था की कदमा प्रभारी ब्रह्माकुमारी संजू बहन ने माननीय विधायक जी को पगड़ी पहनाकर फूलों की गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया एवं उनके लंबे आयु,स्वस्थ सुखमय जीवन एवं सदा विजय रहने की मंगल कामना की, इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के पूर्व महिला विकास एवं कल्याण मंत्री बहन सुधार चौधरी जी, जदयू के जिला अध्यक्ष भ्राता निर्मल सिंह जी भाजपा के प्रदेश मंत्री सोनू ठाकुर जी, कदमा मंडल के पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंहजी, नीरज सिंह जी, सूर्य रंजन राय जी, समाजसेवी शंकर मित्तल जी, मुकेश मित्तल जी, रवि ठाकुर जी, डीएन सिंह जी, मुन्ना सिंह जी,बीबी सिन्हा जी के साथ-साथ ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र से काफी संख्या में भाई-बहन उपस्थित थे, अंत में विधायक महोदय जी ने ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा मानव मात्र के आध्यात्मिक उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
संतोष शर्मा की रिपोर्ट