Jamshedpur

Photo of author

By Rupesh Sharma

दोस्तो साथ नया साल मानने निकला युवक

कदमा टोल ब्रिज की रेलिंग पर खड़े होकर 20 वर्षीय संभव कुमार सेल्फी लेने के दौरान नीचे गिर गया, जिसके बाद उसे टीएमएच ले जाया गय जहां उसकी मौ*त हो गई। वह आदित्यपुर थाना क्षेत्र इच्छापुर का रहने वाला था। संभव अपने साथी शुभम और रवि के साथ नए साल के जश्न को लेकर देर रात घूमने के लिए निकला था। अपने साथियों के साथ वह कदमा टोल ब्रिज पहुंच गया। यहां ब्रिज पर चढ़ वह वीडियो बनाने लगा। पैर फिसलने से वह नीचे जा गिरा। उसके साथ शुभम भी रेलिंग पर चढ़ा था। लेकिन वह बाल-बाल बच गया।

Leave a Comment