दोस्तो साथ नया साल मानने निकला युवक
कदमा टोल ब्रिज की रेलिंग पर खड़े होकर 20 वर्षीय संभव कुमार सेल्फी लेने के दौरान नीचे गिर गया, जिसके बाद उसे टीएमएच ले जाया गय जहां उसकी मौ*त हो गई। वह आदित्यपुर थाना क्षेत्र इच्छापुर का रहने वाला था। संभव अपने साथी शुभम और रवि के साथ नए साल के जश्न को लेकर देर रात घूमने के लिए निकला था। अपने साथियों के साथ वह कदमा टोल ब्रिज पहुंच गया। यहां ब्रिज पर चढ़ वह वीडियो बनाने लगा। पैर फिसलने से वह नीचे जा गिरा। उसके साथ शुभम भी रेलिंग पर चढ़ा था। लेकिन वह बाल-बाल बच गया।