Jamshedpur

Photo of author

By Rupesh Sharma

आनंद मार्ग ने 1आंसूनलिका ,1रेटिना एवं 10 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण करवाया

जमशेदपुर:
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से आनंद मार्ग ने आयुष्मान एवं(डी.बी.सी.एस )राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम से लगभग 60 लोगों का आंखों का जांच हुआ 10 मोतियाबिंद चिन्हित हुए। जो रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित हुए उनका मोतियाबिंद मेच्योर्ड हो चुका था,रोगियो का पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से मोतियाबिंद ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया। एक रोगी के आंसूनलिका का ऑपरेशन हुआ एवं एक रेटिना का ऑपरेशन कोलकाता के चिकित्सकों द्वारा पूर्णिमा नेत्रालय में निशुल्क किया गया। रोगियों को दवा एवं चश्मा देकर घर पहुंचा दिया गया।

4 दिसंबर बृहस्पतिवार को आनंद मार्ग जागृति, गदरा शिव मंदिर के पास आंखों की बीमारी के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया है।

Leave a Comment