Jamco Gurdwara

Photo of author

By Rupesh Sharma

जम्को गुरुद्वारे में

मनाया गया गुरु रामदास जी का प्रकाशउत्सव, शब्द कीर्तन से हुई संगत निहाल।

जमशेदपुर. आज सिख नौजवान सभा की ओर से जम्को गुरुद्वारे में बड़ी शारदा भावना से श्री गुरु रामदास जी का प्रकाशउत्सव को लेकर समागम का आयोजन हुआ।
जिसक आगाज श्री गुरु ग्रंथ साहिब की इलाही वाणी के साथ किया गया ईलाही वाणी के साथ किया गया।

इसके उपरांत हजूरी रागी भाई सरबजीत सिंह ने शबद कीर्तन गायन कर संगत को गुरु चरणों से जोड़ा अंत में अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित हुआ।

मौके पर सरदूल सिंह, राजेंद्र सिंह, जोरावर सिंह, करनदीप सिंह, हरजीत सिंह, गुरमनप्रीत व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment