जमशेदपुर में चलती कार में सिलेंडर ब्लास्ट, सुनील अग्रवाल की दर्दनाक मौत
जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। ब्रिजिया हेरिटेज निवासी सुनील अग्रवाल की कार में चलते समय घरेलू गैस सिलेंडर फट गया। ब्लास्ट इतना भयानक था कि पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई और सुनील अग्रवाल की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
घटना के बाद थाना प्रभारी और डीएसपी तुरंत मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा सिर्फ एक चेतावनी नहीं, एक बड़ा सवाल है—क्या हमारी सुरक्षा व्यवस्था इतने हादसों के बाद भी सजग है?