jamashedapur ke varishth patrakaar siddhanaath dube kee mrtyu par shok prakat kiya.

Photo of author

By Rupesh Sharma

कोल्हान प्रमंडलीय ब्राह्मण महासभा ने जमशेदपुर के वरिष्ठ पत्रकार सिद्धनाथ दुबे की मृत्यु पर शोक प्रकट किया।

जमशेदपुर,कोल्हान प्रमंडलीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप ओझा ने शहर के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्राह्मण समाज के आत्मीय सोच के प्रतीक स्वर्गीय सिद्धनाथ दुबे की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दु:ख प्रकट किया! साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यह पत्रकारिता के क्षेत्र में ही नहीं अपितु ब्राह्मण समाज के लिए भी एक अपूर्णीय क्षति है । सहज सरल और सौम्य व्यक्तित्व के धनी आदरणीय दुबे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सजग प्रहरी के रूप में शहर के लोगों के बीच सतत लोकप्रिय रहे । उनका समाज अनंत काल तक ऋणी रहेगा ।
इस आशय की सूचना कोल्हान प्रमंडलीय ब्राह्मण महासभा के प्रवक्ता डीडी त्रिपाठी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी । इस अवसर पर त्रिपाठी ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए इस पुण्य आत्मा के लिए ईश्वर से मोक्ष की कामना एवं पीड़ित परिवार के लिए संबल की कामना की।

Leave a Comment