jamashedapur baagabeda  thaana antargat keetaadeeh gvaala pattee ke rahane vaale rohit sinh urph chhotoo ko goleemaar ka hatya kar dee

Photo of author

By Rupesh Sharma

जमशेदपुर बागबेड़ा थाना अंतर्गत कीताडीह ग्वाला पट्टी के रहने वाले रोहित सिंह उर्फ छोटू को गोलीमार का हत्या कर दी गई। जिसकी उम्र 22 वर्ष है । छोटू अपने घर के बाहर बने खटाल में सो रहा था। रविवार देर रात की अज्ञात अपराधियों के द्वारा सर में सटाकर गोली मारी गई। सुबह जब परिजन घर से बाहर निकले तो छोटू को लहू लहान देखा इसके बाद तत्काल उसे टीएमएच् में ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन का कहना है 4 दिन पहले बच्चों की लड़ाई में दो महिलाओं के बीच हो रही थी। झगड़ा सुलझाने के दौरान एक महिला जमीन पर गिर गई जिसके बाद उसके रिश्तेदारों ने इसे धमकी दिया था कि तुमको जान से मार देंगे। इसके बाद यह घटना घाटी है। हालांकि बागबेड़ा पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुड़ गई है।

बाईट:परिजन

Leave a Comment