जमशेदपुर में अपराधी बेलगाम
मानगो शंकोसाई केंदुकोचा के रहने वाले बिरसा खालको को अपराधियों ने गोली मार दिया गोली उनके पैर में लगी हैं अभी वह खतरे से बाहर है गोली चलने की सूचना पर भाजपा नेता विकास सिंह टाटा मुकेश अस्पताल जाकर बिरसा खालको से मिलकर उनका हाल जाना। मौके में मौजुद बिरसा खालको के परिवार वालों ने बताया जुआ खेल रहे लोगों का विरोध करने के कारण बिरसा को गोली लगी है गोली लगने के बाद बिरसा ने अपराधियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया ।