JAC

Photo of author

By Rupesh Sharma

*उ उ विद्यालय गुड़ाबांदा का 9वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत*

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 9वीं का रिजल्ट 14 मई को घोषित कर दिया है। इस वर्ष उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुड़ाबांदा से 75 विद्यार्थियों ने 9वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे।
ए प्लस ग्रेड में 3, ए ग्रेड में 35, बी ग्रेड – में 32 एवं सी ग्रेड में 4 विद्यार्थि उत्तीर्ण हुए हैं। एक छात्र तबियत खराब रहने के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो सका था ।विद्यालय के शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खुशी जाहिर की है। विद्यालय परिवार की ओर से गुरुवार को प्रार्थना सभा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय टाॅपर विद्यार्थियों को कॉपी-पेन देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार हांसदा सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा बच्चों से कहा आने वाले मैट्रिक परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत और लगन से अच्छे अंक प्राप्त करें। इस अवसर पर सहायक शिक्षक नव कुमार गिरि, दीपक कुमार मंगल, पीयूष कुमार धाउड़िया, जगदीश चन्द्र माहली विजन कुमार मालिक, कृष्ण हांसदा, संतोष कुमार देहुरी, कालिकिंकर भुईया, कमलेश खेस, शिल्पा रानी पाल, नागराज मुर्मू, सुनाराम टुडू सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

विदित हो कि झारखंड अधिविध परिषद (JAC) रांची द्वारा आयोजित कक्षा 9वीं बोर्ड परीक्षा दो तिथियों 11 और 12 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी। परीक्षार्थी द्वारा दोनों टर्म OMR सीट एवं स्कूल द्वारा आंतरिक मूल्यांकन में प्राप्त अंक को समाहित कर 9वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परीक्षा फल का प्रकाशन किया गया है।
JAC द्वारा परिणाम सभी विषयों पर ग्रेड सिस्टम के माध्यम से जारी किया गया है ।
ग्रेडिंग सिस्टम में पांच-पॉइंट स्केल यानी A+, A, B, C एवं D शामिल हैं।
प्रत्येक परीक्षार्थी को 9वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए सभी विषयों में कम से कम ‘C’ ग्रेड प्राप्त करना होगा।

Leave a Comment